छोलागोड़ा ग्राम में चापानल की हुई मरम्मत
गालूडीह अंतर्गत जोड़सा पंचायत के छोलागोड़ा ग्राम में पिछले कई दिनों से चापानल खराब रहने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने इस समस्या का संज्ञान लेते...
गालूडीह अंतर्गत जोड़सा पंचायत के छोलागोड़ा ग्राम में पिछले कई दिनों से चापानल खराब रहने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक लक्ष्मण को टुडू दिया गया। पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने संज्ञान में लेते हुए इस समस्या का समाधान करने के लिए चापानल की मरम्मती कराई। पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हमने तत्काल चापानल की मरम्मती कराई है। हम ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर विजय सिंह,सुजय सिंह,संजय सिंह,मनमोहन सिंह,अर्जुन सिंह,मंगल सिंह, चैतन सिंह, रविंद्र सिंह, रोड़िया सिंह, जोसना सिंह,सुखलाल सिंह,भारती सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।