ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापहली बार रोशन होंगे जंगल के दर्जनों गांव

पहली बार रोशन होंगे जंगल के दर्जनों गांव

राखा कॉपर के पास जंगल स्थित दर्जनों गांव आजादी के 70 साल बाद रोशन होंगे। इन गांवों में वद्यिुतीकरण का प्रयास शुरू हो गया है। बिजली के खंभें पहुंचा दिये गये हैं, जन्हिें जल्द गाड़ने का काम शुरू होगा।...

पहली बार रोशन होंगे जंगल के दर्जनों गांव
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 07 Sep 2017 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राखा कॉपर के पास जंगल स्थित दर्जनों गांव आजादी के 70 साल बाद रोशन होंगे। इन गांवों में वद्यिुतीकरण का प्रयास शुरू हो गया है। बिजली के खंभें पहुंचा दिये गये हैं, जन्हिें जल्द गाड़ने का काम शुरू होगा। जंगल में उजाला होने की खबर से यहां ढिबरी युग में जी रहे ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे इन गांवों के लोगों को उम्मीद है कि बिजली आ जाने के बाद गांव के विकास का द्वार खुल जाएगा। राखा कॉपर माइंस से सटकर जाने वाली सड़क जंगल से होकर कुलामाड़ा पहुंचती है। कुलामाड़ा गांव के अंदर आने वाला पोड़ाकोचा, डापकोचा, मादलभांगा, बगसिगोड़ा, कादोदोरो, घुटडुबा, जुगझड़ना आदि टोला के लोग आज तक ढिबरी युग में जी रहे हैं। इन टोला में बिजली पहुंचाने की कवायद अब शुरू हुई है। माटीगोड़ा पंचायत के मुखिया कार्तिक हेम्ब्रम ने इस बारे में बताया कि अंधेरे में रह रहे लोगों का घर अब रोशन होने वाला है। गांवों के वद्यिुतीकरण के लिए उन्होंने जो प्रयास किया था, वह सार्थक होता दिख रहा है। बताया कि अब उनका अगला प्रयास इन टोलों को पक्की सड़क से जोड़ना होगा। जिससे कि विकास का पहिया जंगल में भी रफ्तार पकड़ सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें