Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFake Call Alert Farmers Targeted with Kusum Scheme Scams Offering Mahindra Tractor and Cash

किसानों के मोबाइल में आ रहा फर्जी कॉल ,ट्रेक्टर और 2 लाख रुपए का दिया जा रहा प्रलोभन

गालूडीह में किसानों को कुसुम योजना के तहत महेंद्रा टैक्टर और 2 लाख 55 हजार रुपए देने का फर्जी कॉल आ रहा है। उपमुखिया के प्रतिनिधि को एक नंबर से कॉल किया गया, जिसमें कहा गया कि उनका फॉर्म स्वीकृत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 12 Oct 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
किसानों के मोबाइल में आ रहा फर्जी कॉल ,ट्रेक्टर और 2 लाख रुपए का दिया जा रहा प्रलोभन

गालूडीह।कुसुम योजना के नाम में महेंद्रा टैक्टर और 2 लाख 55 हजार रुपए का मिलने का फर्जी कॉल किसानों को किया जा रहा है।रविवार को उपमुखिया के प्रतिनिधि तारापोदो महतो को 7870008034 मोबाइल नंबर पर कोल आया जिस पर तारा पोदो नाम के साथ संबोधित करते हुए बताया कि मैं मनीष कुमार एग्रीकल्चर रांची से बोल रहा हूं । उन्होंने कहा कि कुसुम योजना के तहत आप जो फोर्म भरे थे वह स्वीकृति हो गया है।आपको कितना एचपी का पंप मिला है और कहा लगाए हैं तलाब ,कुआं या बोरिंग में कुसुम योजना के तहत अनुदान की कोई जानकारी मिली है या नहीं।तारा

पोदो महतो ने नहीं मिलने की बात कही उसके बाद उन्होंने कहा कि आपके नंबर पर आंदोलन किया गया था।आपको एक महेंद्रा का टैक्टर और 2 लाख 55 हजार रुपए मिलेगा । इसके लिए आपको डोकोमेंटस साइन करना पड़ेगा। उपमुखिया पति तारापोदो महतो ने शुरू से हर बात में जानकारी लेने से वह ज्यादा देर बात नहीं किया और फोन काट दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।