ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचाकुलिया में ऊर्जा मेला आयोजित

चाकुलिया में ऊर्जा मेला आयोजित

चाकुलिया प्रखंड के नया बाजार स्थित विद्युत कार्यालय के पास तथा सिमदी पंचायत स्थित जीरापाड़ा में शनिवार को झारखंड ऊर्जा दिवस के अवसर पर विद्युत...

चाकुलिया में ऊर्जा मेला आयोजित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के नया बाजार स्थित विद्युत कार्यालय के पास तथा सिमदी पंचायत स्थित जीरापाड़ा में शनिवार को झारखंड ऊर्जा दिवस के अवसर पर विद्युत आपूर्ति अवर- प्रमंडल द्वारा उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया। पदाधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार द्वारा दी जा रही 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को खराब मीटर बदलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने व नए संयोजन हेतु जानकारी दी गयी। विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी 35 उपभोक्ताओं को 35 एलइडी बल्ब प्रदान किया गया। एलईडी बल्ब वितरण विधायक की अनुपस्थिति में विधायक के निजी सचिव गौतम दास के हाथों हुआ। मौके पर झामुमो नेता राजा बारिक, सहायक अभियंता शिव नंदन महतो, प्रधान लिपिक आनंद बारला, किशोर लोचन बारीक, छोटू सिंह मुंडा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें