ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलासिदिरसाई में नौ माह बिजली कनेक्शन जुड़ा

सिदिरसाई में नौ माह बिजली कनेक्शन जुड़ा

सिदिरसाई गांव में नौ माह बाद बिजली कनेक्शन रविवार को जुड़ा। ग्रामीणों ने अपना बिजली का बकाया राशि जमा किया। सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार तथा भाजपा नेता हाेपना महाली के प्रयास से यह संभव हो पाया।...

सिदिरसाई में नौ माह बिजली कनेक्शन जुड़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 12 Aug 2024 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के टांगराईन पंचायत अंतर्गत सिदिरसाई गांव में नौ माह बाद बिजली कनेक्शन रविवार को जुड़ा। बिजली कनेक्शन जुड़ने के बाद ग्रामीणों में खुशी का संचार हुआ। जेबीएनएल विभाग के द्वारा सिदिरसाई गांव में ही विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपना बिजली का बकाया राशि जमा किया। सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार तथा भाजपा नेता हाेपना महाली के प्रयास से यह संभव हो पाया है। सिदिरसाई गांव के 110 घरों में बीते नौ माह से बिजली काट दी गई थी। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल भेजे जाने के कारण एक भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर सके। इस कारण नौ माह पूर्व विभाग के आदेश पर सभी उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। ग्राम प्रधान सुखमोहन सरदार ने कहा कि नौ माह के अंतराल में ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से गुहार लगाया,पर मामले का समाधान नहीं किया। दो दिन पूर्व शुक्रवार के रात्रि में सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार तथा होपना महली ने सिदिर साई जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया तथा वहीं से विभागीय एसडीओ से संपर्क साधा। एसडीओ ने बताया की प्रति उपभोक्ता यदि 1400 रुपया जमा करेंगे तो उनका बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। बाकी बकाया राशि किस्त के रूप में जमा करेंगे। ग्रामीण इस शर्त पर राजी हो गए। आज रविवार को सांसद प्रतिनिधि के विशेष पहल पर गांव में ही शिविर लगाया गया। जो ग्रामीण राशि जमा किए ,इन सभी का विधुत कनेक्सन जोड़ दिया गया। 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।