ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलामुसाबनी के सारूदा गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

मुसाबनी के सारूदा गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने मुसाबनी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रमीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया। अचानक से इस क्षेत्र में कांग्रेस और खासकर बलमुचू की सरगर्मी बढ़ गई...

मुसाबनी के सारूदा गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 15 Oct 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने मुसाबनी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रमीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया। अचानक से इस क्षेत्र में कांग्रेस और खासकर बलमुचू की सरगर्मी बढ़ गई है। जानकर बताते हैं कि इस बार बलमुचू कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। उन्होंने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। पिछले दिनों पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए साफ कहा था कि वो घाटशिला विधानसभा का चुनाव अवश्य लड़ेंगे। इसके तहत ही उनका ग्रमीण क्षेत्रों में ज्यादा फोकस है। अपने दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रमीणों की समस्याओं को सुना। खासकर महिलाओं से उनकी समस्याओं को जाना। इसी क्रम में उन्होंने भदुआ, दलमकोचा और सारुदा गांवों का दौरा किया। साथ ही सारुदा गांव में ट्रांसफॉर्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। बुजुर्ग ग्रमीणों ने बताया की बलमुचू के प्रयास से आजादी के बाद पहली बार इस गांव में बिजली पहुंची है। ग्रमीणों ने पूर्व राज्यसभा सांसद का आभार प्रकट किया। दौरे के क्रम में बलमुचू पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें