ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाऊर्जा मेला दिवस का लाभ उठाए बिजली उपभोक्ता : विधायक

ऊर्जा मेला दिवस का लाभ उठाए बिजली उपभोक्ता : विधायक

झारखंड सरकार के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार को हाता में शिविर लगाकर ऊर्जा मेला दिवस का आयोजन किया...

ऊर्जा मेला दिवस का लाभ उठाए बिजली उपभोक्ता : विधायक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 22 Jan 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पोटका, संवाददाता। झारखंड सरकार के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार को हाता में शिविर लगाकर ऊर्जा मेला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के हाथों अपटूडेट बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के बीच एक 9 वाट का एलईडी बल्ब नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी बिजली उपभोक्ता सरकार के प्रति माह 100 यूनिट फ्री योजना का लाभ उठाएं। समय पर बिजली बिल जमा करें, इससे 24 घंटा बिजली देने में विभाग को सहुलियत होगी। उन्होंने विभाग के एई जेई व लाईनमैन को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी गांवों के ग्रामप्रधानों को नियमित रुप से बिजली बिल पहुंचा दें। ग्राम प्रधान से उपभोक्ता अपना बिजली बिल प्राप्त करेंगे एवं बिल का भुगतान भी करेंगे। विधायक ने बकायेदारों का बिजली बिल पूर्व सूचना देकर ही काटे। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही निश्चितपुर, कोवाली नया बिद्युत ग्रिड काम करना शुरू कर देगा। इससे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अच्छे वोल्टेज के साथ नियमित बिजली मिलने लगेगा। हाता हल्दीपोखर अलग फीडर का काम भी जल्द पूर्ण होगा। साथ ही जादूगोड़ा, पोटका व हाता के लिए नया 33 हजार संचरण लाईन भी शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रशांत आनंद, जेई प्रतुष आनंद, सीआर जितेन कुमार, लाईन मेन उज्वल मंडल, एसबीओ सोनाराम बास्के, पारा लाईनमेन दीपक बेरा, सत्यनारायण सिंह, दीपक हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें