हर उपभोक्ता के पास पहुंचे बिजली बिल, उर्जा मित्र करे प्रयास -अनुप बिहारी
घाटशिला।ऊर्जा मित्रों की सके साथ गुरुवार को घाटशिला विद्युत कार्यालय परिसर में विद्युत अभियंताओं ने बैठक आयोजित की...

घाटशिला।ऊर्जा मित्रों की सके साथ गुरुवार को घाटशिला विद्युत कार्यालय परिसर में विद्युत अभियंताओं ने बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार बिहारी ने कहा कि सभी उर्जा मित्र बिजली बिल के वितरण में बढ़ोत्तरी करे और वर्तमान में दो प्रतिशत 80 है, उसे बढ़ाकर 90 से 95 करे, ताकी यह सुनिश्ति हो पाये की हर उपभोक्ता को सही समय पर बिल मिल रहा है। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता ने लाईन कर्मचारी से कहा कि हर उपभोक्ता को बिजली बिल जमा करने के लिए जागरुक करे, ताकी लोग बिल जमा कर सके। उन्होनें कहा कि सभी उपभोक्ताओ को यह दिमाग में डाले की जिनका भी बिजली बिल 2 हजार से ज्यादा होगा, उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिन उपभोक्ताओ को बिल किसी कारण से नही मिल पाया है, विभाग पहले फेज में उसी को बिजली देने का काम करेगी। बैठक के दौरान उ्रजा मित्रो ने अपनी समस्या रखी। जिसके एवज में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पहले उर्जा मित्र पर प्रोफेमेंस दिखाये, उनकी समस्या का समाधान हाई लेबल पर हो रहा है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जो भी बिलिंग में त्रुटी होती है, हमारे पास भेजें तत्काल सुधार किया जाएगा। मीटर रीडिंग का काम करते रहें । यदि अन्य कोई भी परेशानी है तो उसे भी हमारे संज्ञान में दें। सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। बैठक के दौरान चारो सबडिविजन के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता समेत विभाग के संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद थे।