ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला130 मजदूरों के बीच प्रमाण पत्र और किट का वितरण

130 मजदूरों के बीच प्रमाण पत्र और किट का वितरण

धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हरिणदुकड़ी क्लब भवन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त करने...

130 मजदूरों के बीच प्रमाण पत्र और किट का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 04 Aug 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हरिणदुकड़ी क्लब भवन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एनएच-18 निर्माण से जुड़े 130 मजदूरों के बीच प्रमाण पत्र और किट का वितरण किया गया। फाउंडेशन ने एनए-33 निर्माण जुड़े बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षण दिए थे। इसमें 153 मजदूर को प्रमाण पत्र सहित किट दिया गया एवं प्रशिक्षण के दौरान के बैंक के माध्यम से पैसे भी मिलेंगे। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि 22 राज्यों में एनएच निर्माण से जुड़े 2304 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। 22 राज्यों में पीएम आवास योजना ,एनएचआई स्वच्छ भारत मिशन, सिलाई कौशल विकास एवं अन्य निर्माण योजना से जुड़े एक लाख 50000 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मंगल मानकी, देवाशीष मन्ना, सरजीत मन्ना, नित्यानंद मदीना, माणिक मन्ना, मनोज वागती, रवि मन्ना, सुरू नमाता, प्रदीप मन्ना, साहेब पूर्ति समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें