टेलिंग पॉंड पर विस्थापितों ने किया विरोध प्रदर्शन
यूसील जादूगोड़ा के टेलिंग पोंड पर सोमवार को चाटीकोचा के विस्थापितों ने यूसील प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वही इस...

जादूगोड़ा। संवाददाता
यूसील जादूगोड़ा के टेलिंग पोंड पर सोमवार को चाटीकोचा के विस्थापितों ने यूसील प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वही इस बीच सभी विस्थापितों ने टेलिंग पोंड के कार्य स्थल पर जाकर यूसील प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी किया साथ ही उपस्थित संबंधित लोगो को कार्य ठप करने की चेतावनी भी दिये। वही इसकी जानकारी मिलते ही यूसील के निजी सुरक्षाकर्मी टेलिंग पोंड जाकर ग्रामीणों को समझाया। वही इस बारे में चाटीकोचा विस्थापित कल्याण समिति के सचिव भीम हांसदा ने कहा कि एक तरफ जहां विस्थापितों के विकास को लेकर प्रबंधन ने मुह मोड़ लिया है तो दूसरी ओर टेलिंग पोंड तक आने के लिए टाटा के ठेकेदार अरविंद सिंह के द्वारा सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को उद्घाटन समारोह था । जिसके ग्रमीणों ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर रोक दिया। कहा कि जबतक विस्थापितों के विकास के लिए पूर्ण रूप से पुनर्वास नही हो जाती है एवं हमारी अन्य मांगों पर चर्चा किये जाने को लेकर वार्ता के लिए नही बुलाते है , तब तक इस जगह पर कोई कार्य होने नही दिया जाएगा। यदि किसी भी कार्य को लेकर प्रबंधन तैयारी करती है तो उसके विरुद्ध ग्रामीण डेट रहेंगे। जिसको लेकर सभी विस्थापितों ने सोमवार को यूसिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए टेलिंग पोंड पर जाकर विरोध प्रदर्शन किये।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बता दे कि 19 अक्टूबर को यूसील जादूगोड़ा गेस्ट हाउस में डीसीएलआर की अध्यक्षता में यूसील प्रबंधन एवं विस्थापितों की त्रिपक्षीय वार्ता में केवल तीन मांगो पर सहमति बनी थी, जिसके बाद अन्य मांगों पर चर्चा करने के लिए 20 अक्टूबर को पुनः यूसिल के गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया गया था । परंतु यूसील के वरीय अधिकारियों के नहीं आने से वार्ता विफल हो गयी थी। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। बैठक के बारे में विस्थापितों ने बताया था कि 1996 के बाद अभी भी 68 विस्थापित परिवार यूसील की वादाखिलाफी के शिकार हैं , जिसे आवास तक का लाभ नहीं मिला है। इधर , ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 अक्तूबर के बाद यूसिल प्रबंधन के खिलाफ मांगें पूरी नहीं हो जाने से आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र होंगे व स्लाइम डैम का कार्य को पूरी तरह से ठप कर जाएगा। हालांकि अदिवासियो का मुख्य पर्व सोहराय एवं प्रबंधन द्वारा प्राप्त पत्र में कुछ समय की मांग को देखते हुए विस्थापितों ने टेलिंग पोंड के कार्य को ठप एवं विरोध प्रदर्शन की फैसले को कुछ दिनों के लिए स्तथीत किया गया था।
