ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबाल पत्रकार सम्मेलन में बाल विवाह व शिक्षा पर चर्चा

बाल पत्रकार सम्मेलन में बाल विवाह व शिक्षा पर चर्चा

चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत टाउन हॉल में शुक्रवार को बाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने बाल-विवाह एवं शिक्षा...

बाल पत्रकार सम्मेलन में बाल विवाह व शिक्षा पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 16 Dec 2017 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत टाउन हॉल में शुक्रवार को बाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने बाल-विवाह एवं शिक्षा के अधिकार समेत कई मुद्दों पर बात की। सम्मेलन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में शामिल प्रखंड के 15 स्कूलों के बाल पत्रकारों ने नृत्य, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह पर रोक एवं शिक्षा के अधिकार की जानकारी दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक सोमवारी की शादी में बच्चों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि कम उम्र में बच्चियों की शादी करने के बजाय उन्हें शिक्षा प्रदान किया जाय। अभ्याम मवि, मनोहर लाल मवि, सुगनीबासा मवि, कमारीगोड़ा मवि, भालुकविंधा मवि, मुटुरखाम मवि, कालियाम मवि, बालीबांध मवि, लोहामलिया मवि, बड़ामारा मवि, खेजुरिया मवि, मुढ़ाल मवि, केरुकोचा मवि, बेंद मवि तथा जोरडीहा मवि के 150 बाल पत्रकारों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिग्स से टाउन हॉल की दीवारों को सजाया गया था। पेंटिग्स में मनोहर लाल मवि की आशिया परवीन प्रथम, भालुकविंधा मवि की सुष्मिता द्वितीय तथा लोहामलिया मवि की दीप नायक तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलु कुमारी ने किया। मौके पर आदर्श सेवा संस्थान की निर्मला शुक्ला, कार्यक्रम प्रबंधक चंदन कुमार, बीआरपी सुभाष राणा, शिक्षक शिवशंकर पोलाई, प्रणव बेरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें