Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाDhalbhumgarh Block Official Conducts Vote of No Confidence Against Block Head

धालभूमगढ़ प्रमुख ने जिता विश्वास मत ,खिलाफ में पड़े चार मत

श्वास मत ,खिलाफ में पड़े चार मत धालभूमगढ़। संवाददाता धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सचिदानंद महतो की देररेख में बुधवार क

धालभूमगढ़ प्रमुख ने जिता  विश्वास मत ,खिलाफ में पड़े चार मत
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 Aug 2024 09:12 PM
share Share

धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सचिदानंद महतो की देररेख में बुधवार को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वाश प्रत्साव को लेकर मतदान कराया गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख के पक्ष में 6 और उनके खिलाफ 4 पंससों ने मतदान किया। एक वोट को निरस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ के पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बिते 23 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को वर्तमान प्रमुख देवला हांसदा मामले में वोटिंग कराने को लेकर एक पत्र सौ पा था। जिसके एवज में अनुमंडल पदाधिकारी ने बुधवार को मतदान करने की तिथि तय की थी। सूचना अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी पंचायत समिति सदस्यों के मध्य एक बैठक हुई और वर्तमान प्रमुख देवला हांसदा मामले को ले विश्वास और अविश्वास के पक्ष में मतदान कराया गया । इस दौरान छह सदस्यों ने देवला हांसदा के पक्ष में विश्वास व्यक्त किया तथा चार सदस्यों ने उन पर अविश्वास व्यक्त किया तथा एक सदस्य की मतदान निरस्त कर दी गई । इस प्रकार वर्तमान प्रमुख देवला हांसदा अपने पद पर 6- 4 से बरकरार रही । अपनी विजय के बाद देवला हांसदा सभी सदस्यों से मिलजुल कर बिना द्वेश भावना से आगे मिलजुल कर प्रखंड के विकास के लिए काम करने का भरोसा दिलाया और सहयोग की अपील की।

फोटो-25 बैठक में मौजूद पंसस एवं अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें