ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाडुमरिया में सड़क बनने के बावजूद जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति

डुमरिया में सड़क बनने के बावजूद जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति

डुमरिया प्रखंड के बड़ा कॉजिया पंचायत के गांव डुमरिया से मुख्य सड़क तक पीएमजीएसवाई योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है, पर अब तालाब, कीचड़मय बना हुआ...

डुमरिया में सड़क बनने के बावजूद जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 22 Sep 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरिया प्रखंड के बड़ा कॉजिया पंचायत के गांव डुमरिया से मुख्य सड़क तक पीएमजीएसवाई योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है, पर अब तालाब, कीचड़मय बना हुआ है। इधर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, सचिव लाल बिहारी भगत, कोषाधयक्ष जयपाल सिंह मुर्मू, प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष चैतान मुर्मू आदि ने भाजपा सरकार को कोसते हुए यह भी कहा कि अब सरकार अपनी कार्यकाल में मनमानी करते हैं। विधायक मेनका सरदार योजनाओं की शिलान्यास करने में लगी रहती हैं। योजनाओं की निरीक्षण कब करेंगी। पानी के अंदर खड़े होकर झामुमो प्रखंड पदाधिकारी ने काफी जोर-शोर से विरोध जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें