ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाकाशिदा और गोपालपुर फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग

काशिदा और गोपालपुर फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को डिविजनल रेलवे मैनेजर खड़गपुर के नाम घाटशिला...

काशिदा और गोपालपुर फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 04 Dec 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को डिविजनल रेलवे मैनेजर खड़गपुर के नाम घाटशिला स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर काशिदा एवं गोपालपुर फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि घाटशिला रेलवे स्टेशन के पूर्वी काशिदा फाटक पर रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन जहां पर अंडरपास की निकासी की गई है, इसके लिए पैदल चलने वाले लोगों को काफी दूर जाना होगा। क्योंकि फाटक को पूरी तरह अंडर पास बनने के बाद बंद कर दिया जायेगा। इसी प्रकार गोपालपुर फाटक के समीप फुट ओवरब्रिज नही रहने के कारण लोगों को रेलवे पुल से एक किलोमीटर दूर होकर जाना पड़ता है। जिसके कारण दोनो जगहो पर लोग परेशान होंगे। इसलिए दोनो जगहो पर आम हितो को देखते हुए फुट ओवर ब्रिज का निमार्ण कराया जाय। ज्ञापन की प्रतिलिपि रेल मंत्रालय और जीएम एसईआर कोलकाता को भी भेजा गया है। इस मौके पर सोमनाथ सीट, अजूर्न सिंह, बलदेव सीट, किशोर प्रधान, हिरालाल सीट, लोबिन सिंह, सुखलाल सोरेन, ए के दास, तारक बारीक, प्रदीप भद्र, मंगल सिंह, नरेश महाकुड़, किंकर दास, काशीनाथ नामाता, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें