ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाडीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी ली

डीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी ली

घाटशिला एवं मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में रविवार को उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के बारे में जामकारी...

डीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी ली
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 18 Feb 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला एवं मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में रविवार को उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के बारे में जामकारी ली। उपायुक्त अमित कुमार मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों द्वारा फॉर्म जमा करने की जानकारी डीआरडीए निदेशक उमा महतो और बीडीओ संतोष गुप्ता से प्राप्त किया गया।साथ ही इस कार्य में और तेज़ी लाने को कहा। इस योजना के लिए समय की कमी के कारण प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी और खुद बीडीओ सह सीओ संतोष गुप्ता दिन रात कार्य में लगे हैं। जिससे कि प्रखण्ड के अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिला सकें। मुसाबनी प्रखंड से अब तक 300 किसानों ने फॉर्म जमा किया है। उपायुक्त अमित कुमार ने डीआरडीए निदेशक उमा महतो और बीडीओ संतोष गुप्ता को जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भरने का भी निर्देश दिया। इस योजना की अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की गई है। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में किसानों को 5 हजार रुपये और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 6 हजार रुपये सीधे किसान के बैंक खाता में भेजा जाएगा। इससे किसान धान के उत्तम बीज,खाद आदि की खरीददारी कर सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें