सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना अमृत महोत्सव
मुसाबनी के बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को सीआरपीएफ 193 बटालियन के जवानों ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। छात्रों और जवानों ने वंदे मातरम् गाया और देश भक्ति की भावना को जगाया। इस...
मुसाबनी। बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र छात्राओं के साथ सीआरपीएफ 193 बटालियन के पदाधिकारियो एवं जवानों ने मंगलवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं जवानों ने एक स्वर में वंदे मातरम् गान से सभी के मन में देश भक्ति की लौ जगा दी। सीआरपीएफ के पदाधिकारी अनिल तिग्गा एवं प्रोबिर सामंता द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए देश के लिए मर मिटने की बात कही गई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव बाबुलाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के देश भक्ति के कार्यक्रमों से उत्साह बढ़ता है। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।