चाकुलिया: बड़मारा के मुंडा टोला में ध्वस्त होने के कगार पर है जल मीनार
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में स्थित सोलर जलापूर्ति योजना की जल मीनार जर्जर हो गई है। टंकी से पानी झर रहा है और इसकी मरम्मत नहीं होने पर यह कभी भी ध्वस्त हो सकती है। गांववासियों का कहना है कि...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़ामारा पंचायत के बड़ामारा गांव के मुंडा टोला में स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना की जल मीनार जर्जर हो गयी है और जर्जर जल मीनार ध्वस्त होने के कगार पर है। टंकी से झरना की तरह पानी झरता है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो जल मीनार कभी भी ध्वस्त हो सकती है। जलमीनार काफी जर्जर हो गई है और उससे पानी झरता रहता है। इसके कारण टंकी के पिलर भी कमजोर हो गए हैं। टंकी के नीचे लगाई गई पाइपें भी फट गई हैं। इसके कारण पाइप से हमेशा पानी बहते रहता है। टोला के रवि मुंडा, लालटू मुंडा, शिवनाथ मुंडा, बापी मुंडा, हुडिंग मुंडा, मिनु मुंडा, झरना रानी गोश्वामी, मिनकु बाला गोश्वामी, बसंती मुंडा, सुरुवाली मुंडा ने बताया कि टोला में स्थापित जलमीनार काफी जर्जर हो गया है। जल मीनार की टंकी कई जगह पर फट गई है और हमेशा पानी झरता रहता है। यह जल मीनार कभी भी ध्वस्त होकर किसी हादसा का कारण बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।