ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाउगते सूर्य को अर्घ्य देकर चाकुलिया में संपन्न हुआ महापर्व छठ

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चाकुलिया में संपन्न हुआ महापर्व छठ

लोक आस्था का महापर्व सूर्य उपासना का त्योहार छठ पर्व बुधवार को चाकुलिया में धूमधाम से संपन्न हुआ। छठव्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी एवं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य...

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चाकुलिया में संपन्न हुआ महापर्व छठ
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 15 Nov 2018 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक आस्था का महापर्व सूर्य उपासना का त्योहार छठ पर्व बुधवार को चाकुलिया में धूमधाम से संपन्न हुआ। छठव्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी एवं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। चाकुलिया के बड़शोल छठ घाट पर मंगलवार की शाम एवं बुधवार की सुबह छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। वाहनों में सवार होकर लोग छठ करने बड़शोल छठ घाट पहुंचे। छठ पूजा आयोजन समिति द्वारा घाट पर सफाई, बिजली समेत तमाम व्यवस्था की गई थी। घाट की फूलों से भव्य सजावट की गई। छठ के गीत गाते गुनगुनाते व्रती घाट पहुंचे। घाट पर आस्था का महासैलाब उमड़ा। घाट पर विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर महंथी दलबल के साथ पहुंचे। सभी ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर का आशीष लिया तथा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। विधायक कुणाल ने घाट पर खीर प्रसाद का वितरण भी किया। दूसरी ओर, छठ पूजा कमेटी द्वारा अर्घ्य के लिए दूध की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावे खीर, हलवा एवं चाय का भी वितरण कमेटी द्वारा कराया गया। कमेटी के दिनेश सिंह, परमानंद सिंह, पिंटू सिंह, सुरेश सिंह, राजू सिंह, धीरज सिंह, गौतम शर्मा आदि ने छठ पूजा के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। मौके पर चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा, बीस सूत्री अध्यक्ष शंभुनाथ मल्लिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, राणा गोप, झामुमो के हरिसाधन मल्लिक, राजेश नमाता, मोहित दास, तरुण बेरा, राजा बारीक, मिथुन कर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें