100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लें उपभोक्ता : रामदास
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शनिवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया। मौके पर विधायक रामदास...

घाटशिला, संवाददाता।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शनिवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया। मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने विधिवत मेले का उद्घाटन किया। विधायक ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि ऊर्जा मेला में शामिल होकर विद्युत समस्या से निजात पाने की सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दे रही, इसका लाभ जरुर उठाये। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अनुप बिहारी ने कहा कि उपभोक्ताओ की सुविधा को देखते हुए ही इस उर्जा मेला का आयोजन हो रहा है। इस मेला के जरिये उपभोक्ताओ को सरकार द्वारा विद्युत विभाग को जो लाभुक के लिए सुविधा प्रदान कराया गया, उसके लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होनें कहा कि इस मेला का आयोजन सभी स्थानों पर किया जा रहा रहा है। उन्होनें कहा कि इस दौरान विभाग की ओर से एलईडी बल्ब का भी वितरण विधायक के हाथो करवाया गया है। उन्होनें कहा कि मेला के दौरान कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल देने के साथ साथ अपनी समस्या कतो लेकर आवेदन भी दिया, जिसका निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार बिहारी, सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार समेत विद्युत विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।
