ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलामुसाबनी में 18 बिरसा आवासों का निर्माण कार्य तेजी पर

मुसाबनी में 18 बिरसा आवासों का निर्माण कार्य तेजी पर

सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न आदिम जनजाति बहुल पंचायतों में वर्ष 2017-18 की पारित योजना के राहत 18 बिरसा आवास आवंटित...

मुसाबनी में 18 बिरसा आवासों का निर्माण कार्य तेजी पर
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 30 Oct 2018 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न आदिम जनजाति बहुल पंचायतों में वर्ष 2017-18 की पारित योजना के राहत 18 बिरसा आवास आवंटित हुआ है। जो आदिम जनजाति जैसे सबर और बिरहोर जातियों को दिया जाना है। इसके लिए आवंटित राशि 1 लाख 31 हज़ार 500 सौ रुपये से बिरसा आवास का निर्माण कराना है। बीडीओ संतोष गुप्ता ने बताया कि 18 बिरसा आवास में से 15 पर काफी तेजी से कार्य कराया जा रहा है। 3 बिरसा आवास काफी दुर्गम और बीहड़ क्षेत्र में है। जिस कारण उनका नर्मिाण कार्य कराने में काफी दक्कित आ रही है, परंतु उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। इस बिरसा आवास नर्मिाण कार्य के लिए क्षेत्र के संबंधित मुखिया, पंचायत सेवक, गांव के ग्रामप्रधान और आदिम जनजातियों के उत्थान कार्य से जुड़ी रानी सबरीना आदि का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड ने बिरसा आवास नर्मिाण पूर्ण करने का लक्ष्य झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर से पूर्व रखा गया है, ताकि स्थापना दिवस के दिन बिरसा आवास को पूरी तरह सुसज्जित कर गैस कनेक्शन, बिजली की व्यवस्था और सुंदर शौचालय निर्माण करा कर आदिम जनजाति के परिवार को आवास दिया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें