वंदे भारत ट्रेन के स्वागत का कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध
वंदे भारत ट्रेन का घाटशिला रेलवे स्टेशन में रविवार को स्वागत किया जाने का सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने...

वंदे भारत ट्रेन का घाटशिला रेलवे स्टेशन में रविवार को स्वागत किया जाने का सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव कॉल्टू चक्रवर्ती ने घाटशिला रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 27 सितंबर के लिए टिकट लेने काउंटर पर गए काउंटर पर कहा गया कि यहां स्टॉपेज नहीं है टिकट नहीं मिलेगा। इस पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का यह चुनावी स्टंट है। जिसके कारण रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला में कराकर स्वागत किया गया। ताकि जनता को गुमराह किया जाए। चुनाव से पहले हो सकता है कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर उतार कर कहा जाएगा की एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। जिसका कांग्रेसी कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा स्वागत समारोह में किए गए खर्च का ब्यूरो प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि घाटशिला की कॉपर मांइस वर्षों से बंद पड़ी है, इसे खुलवाने के लिए संसद के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया । माइंस खुल जाता तो यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध होता। इस तरह का आयोजन करके भाजपा यहां की जनता को गुमराह कर रही है। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, गोपाल शर्मा, शमशाद खान, विश्वनाथ कालिंदी, गोपाल राय, अशोक दास, राजा दत्ता, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सकलेन, आफताब खान, रमन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो-16 घाटशिला स्टेशन पर विरोध जताते कांग्रेसी नेता।
