कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि
रा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि मुसाबनी । संवाददाता प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस की...

मुसाबनी । संवाददाता
प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी की 39 वीं पुण्यतिथि मनाई, साथी इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने अपने नेताओं की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय शाह ने सभी कांग्रेसियों से संकल्प लेने को कहा कि हम सब अपने नेताओं के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी हित में कार्य करते रहेंगे एवं देश की सेवा में करेंगे। इस मौके पर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित राय, लक्ष्मण चंद्र बाग, मोहम्मद मुस्तकीम, एंथोनी बास्टिन, मोहम्मद इब्राहिम, एमडी साबिर, मोसेस डेनियलज़ मोहम्मद सलाउद्दीन, मालिन भगत, शत्रुघ्न प्रसाद, राजेंद्र पासवान, शाहनवाज आलम, मंगल सोरेन, संजय नायक, कमल, मोहम्मद सनोवरज़ हिमांशु पात्र, पुरनो भगत, पूमा टुडू, नेहा हेंब्रम, तुलसी कर्माकर, आर के मेरी दास, वर्षा दास सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
