Community Raises 12 050 for Punjab Flood Victims in Musabani पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जन अधिकार मंच ने सौंपी 12050 रुपये की सहयोग राशि, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCommunity Raises 12 050 for Punjab Flood Victims in Musabani

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जन अधिकार मंच ने सौंपी 12050 रुपये की सहयोग राशि

मुसाबनी बाजार में जन अधिकार मंच ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 12050 रुपये एकत्रित किए। इस राशि को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को सौंपा गया। मंच के सचिव मोहम्मद...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 14 Sep 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जन अधिकार मंच ने सौंपी 12050 रुपये की सहयोग राशि

मुसाबनी। घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु पिछले दिनों मुसाबनी बाजार में जन सहयोग से 12050 रुपये की राशि एकत्रित किया गया था। एकत्रित की गई राशि को रविवार सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम, गौरव क्रांति, सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत सिंह, रोहित दीप सिंह, भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, पप्पू सोरेन, मनोज धोरा सहित कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में मानवता के नाते सहयोग करना हमारा कर्तव्य है।

वहीं भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पंजाब सरकार को राहत एवं पुनर्वास कार्यों हेतु तत्काल ₹5000 करोड़ की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय पर सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जा सकें। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।