चित्रेश्वर धाम रवाना हुई बच्चों की टोली
चाकुलिया प्रखंड के बच्चे चित्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे भगवान शंकर को जलाभिषेक करेंगे। यह टोली 45 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर सोमवार की भोर में पहुंचेगी। बिहारी समुदाय का सावन समाप्त हो...

चाकुलिया। रविवार की शाम को चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के बच्चों की टोली बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुई। इस टोली में अनेक बच्चियां भी शामिल हैं। बच्चों की यह टोली 45 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर सोमवार की भोर में चित्रेश्वर पहुंचेगी और भगवान शंकर को जलाभिषेक करेगी। बता दे की बिहारी समुदाय का सावन शनिवार को ही समाप्त हो गया है। लेकिन बंगाली समुदाय के लोगों का सावन 16 अगस्त तक रहेगी। इस क्रम में समुदाय के लोगों की अंतिम सोमवारी आज होगी। इसको लेकर चाकुलिया समेत पूरे अनुमंडल से दर्जनो कांवरियों का दल रविवार की शाम अपने अपने क्षेत्रों से कांवर लेकर चित्रेश्वर के लिए रवाना हुए।
दूसरी और चित्रेश्वर मंदिर में सावन की अंतिम सोमवार को भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से भव्य तैयारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




