ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाशैक्षणिक भ्रमण पर गए लोधाशोली उत्क्रमित उवि के बच्चे

शैक्षणिक भ्रमण पर गए लोधाशोली उत्क्रमित उवि के बच्चे

चाकुलिया प्रखंड के उत्क्रमित उवि लोधाशोली के विद्यार्थी शनिवार को बस पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के मुकुटमणिपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के साथ...

शैक्षणिक भ्रमण पर गए लोधाशोली उत्क्रमित उवि के बच्चे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 22 Jan 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया, संवाददाता।

चाकुलिया प्रखंड के उत्क्रमित उवि लोधाशोली के विद्यार्थी शनिवार को बस पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के मुकुटमणिपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के साथ रवाना हुए। स्कूली बच्चों को पश्चिम बंगाल के मुकुटमणिपुर दर्शनीय स्थल का सैर कराया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने नदी में वोटिंग का भी लुत्फ उठाया और बच्चों ने हर एक चीजों को बारीकी से देखा। सभी बच्चे बहुत ही खुश नजर आए। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीएस नाएक, गोविन्द गोप, संदीप बेरा, विश्वनाथ पाल, राजीव मल्लिक, अरूण महतो, मनोज कुमार, राईमनी कुमारी, अंजन कुमार शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े