ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाधालभूमगढ़ के लोयोला स्कूल में बिरसा जयंती पर बच्चों ने मचाया धमाल

धालभूमगढ़ के लोयोला स्कूल में बिरसा जयंती पर बच्चों ने मचाया धमाल

मोहुलीशोल पंचायत के चोईरा स्थित लोयोला हाई स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस, बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा भगवान...

धालभूमगढ़ के लोयोला स्कूल में बिरसा जयंती पर बच्चों ने मचाया धमाल
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 16 Nov 2018 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहुलीशोल पंचायत के चोईरा स्थित लोयोला हाई स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस, बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा भगवान बिरसा को नमन किया। समारोह के मुख्य अतिथि फादर पंक्रास, विशिष्ट अतिथि फा़टोनी, सिस्टर मंजू थे। अतिथियों ने भगवान बिरसा के चित्र के सामने दीप जला कर तथा चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया। फादर पंक्रास ने छात्रों को बाल दिवस, बिरसा मुंडा एवं राज्य स्थापना दिवस के बारे में बताया। उन्होंने बिरसा मुंडा के शौर्य की चर्चा करते हुए कहा कि वे आजीवन अंग्रेजी दासता से मुक्ति के लिए लड़ते रहे। उन्होंने आदिवासियों को एक सूत्र में बांधने एवं देशप्रेम की भावना जागृत करने का काम किया। उन्होंने बच्चों से बिरसा मुंडा के मार्ग पर चलने की बात कही। इसके अलावा फादर टोनी, सिस्टर मंजू, नूतन बाखला, मोन्टू ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर छात्रों ने स्वागत गान, संथाली, नागपुरी नृत्य के साथ लघु नाटिका भी प्रस्तुत दी। समारोह में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर स्वागत भाषण शिक्षक अरुण, मंच संचालन सत्या एवं नूतन कुल्लू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मिस अमृता ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें