Chakuliya Enthusiastically Prepares for Grand Durga Puja Celebration चाकुलिया में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsChakuliya Enthusiastically Prepares for Grand Durga Puja Celebration

चाकुलिया में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर

चाकुलिया नगर पंचायत में इस साल दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलेगी। विभिन्न पूजा कमेटियां भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटी हैं। पुराना बाजार और नूतन बाजार में कई समितियां मां दुर्गा की पूजा को यादगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 14 Sep 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत में इस साल दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलेगी। विभिन्न पूजा कमेटियां भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटी हैं। पंडाल निर्माण का कार्य जोरों पर है। पुराना बाजार में सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, नूतन बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, मां भवानी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, शारदोत्सव दुर्गा पूजा कमेटी, शिल्पी महल सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए मशहूर हैं। वहीं पुराना बाजार में मल्लिक परिवार द्वारा भी भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा आयोजित की जाती है। इन सभी कमेटियों का लक्ष्य है कि इस वर्ष की दुर्गा पूजा को यादगार बनाया जाए।

दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम अनुष्ठित किए जाएंगे। पूरे नगर में उत्सव का माहौल है और सभी लोग मां दुर्गा के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। वहीं ग्रामीण इलाके में विभिन्न कमेटियां भी दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।