Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChakuliya Block Chicken Pox Outbreak in Sonahatu Panchayat Primary School

चिकन पॉक्स और खुजली से बच्चे परेशान

चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत में अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय में चिकन पॉक्स का प्रकोप, 20 बच्चों को घर भेजा गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची।

चिकन पॉक्स और खुजली से बच्चे परेशान
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 Aug 2024 02:29 PM
हमें फॉलो करें

चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय आंधारिया में विगत आठ दिनों से चिकन पॉक्स और खुजली का प्रकोप है। इससे बच्चे परेशान हैं। विद्यालय प्रबंधन ने अब तक 15 बच्चों को घर भिजवा दिया है। फिलहाल 20 बच्चे छात्रावास में हैं। बुधवार को भी पीड़ित एक बच्चे को उसके घर बाइक से पहुंचाया गया। विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले शेष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नहीं की गई है। ‌विदित हो कि कल्याण विभाग के तहत यह विद्यालय सिंहभूम लीगल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा संचालित होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधा मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले आठ दिनों से छात्रावास के कई बच्चों में चिकन पॉक्स और खुजली के लक्षण पाए गए। ऐसे बच्चों को उनके घर भिजवा दिया गया। ‌ उन्होंने कहा कि एक अगस्त को इसकी लिखित सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी गई थी। बच्चों की जांच कर दवा उपलब्ध कराने की मांग की गई। मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों की जांच करने नहीं पहुंची। बच्चों को दवा भी नहीं दी गई। आज छात्रावास में चौथी कक्षा के छात्र किसान हेंब्रम में चिकन पॉक्स के लक्षण दिखाई पड़े तो उसे बाइक से उसके गांव मेरूडुबा भिजवा दिया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रावास के बच्चों को होम्योपैथी की दवा दी जा रही है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां जाने के लिए निर्देशित किया था। अगर टीम नहीं गयी है तो जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें