चाकुलिया :शरारती तत्व पक्का घाट तालाब में डाल रहे है कचरा,सफाई में आ रही दिक्कत
चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन पक्का घाट तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए जलकुंभी हटाने का कार्य कर रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर तालाब में कचरा फेंक रहे हैं, जिससे सफाई मुहिम प्रभावित हो रही है।...
चाकुलिया: एक ओर जहां चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन पक्का घाट तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए उसमें उगे जलकुंभी को हटाने का काम जोर-शोर से कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व जान बूझकर तालाब में कचरा फेंक रहे हैं। इन हरकतों से प्रशासन की सफाई मुहिम में बाधा आ रही है। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वे तालाब को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारियों की टीम दिन भर मेहनत कर रही है। ताकि तालाब को उसके पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके। लेकिन कुछ शरारती तत्व, जो संभवतः इस प्रयास से खुश नहीं हैं, रात के अंधेरे में तालाब में कचरा, प्लास्टिक और अन्य अनुपयोगी वस्तुएं फेंक देते हैं।
प्रशासन द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखें और ऐसे लोगों की सूचना तुरंत नगर पंचायत प्रशासन को दें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति तालाब में कचरा फेंकते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




