चाकुलिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 जोड़े नव दंपती के बीच साड़ी और टी- शर्ट का वितरण
चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसी प्लस परियोजना के तहत किशोर नव दंपतियों को साड़ी और टी-शर्ट उपहार स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में परियोजना के...
चाकुलिया: चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को मानसी प्लस परियोजना के तहत एक समारोह आयोजित कर डीले प्रेगनेंसी कर रहे किशोर नव दंपती को साड़ी तथा टी-शर्ट उपहार स्वरूप दिये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू, डॉ स्वाति कुमारी, बीएएम प्रणय कुमार बेहुरिया, बीपीएम सतीश वर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डीले प्रेगनेंसी कर रहे चिन्हित 15 जोड़े किशोर नव दंपती के बीच साड़ी तथा टी-शर्ट तथा 12 स्वास्थ्य सहिया को मानसी किट ( बैग ) उपहार स्वरूप दिये गये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मूके हाथों से दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू द्वारा मानसी प्लस परियोजना द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सहयोग की सराहना की। सहिया को दिया गया किट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ स्वाति कुमारी ने किशोर नव दंपतियों को कम उम्र में शादी तथा शिशु जन्म होने से क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर मानसी प्लस परियोजना की प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोर दंपती को मानसी प्लस परियोजना द्वारा चिन्हित कर नव दंपती मानसी मंडली का गठन किया गया है। इस मानसी मंडली में प्रेगनेंसी डिले तथा स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जाता है। ताकि सही उम्र में ही शिशु का जन्म हो। इसके लिए मानसी मित्र तथा गांव की सहिया के साथ मिल कर किशोर नव दंपती की पहचान कर काउंसलिंग करने का काम होता है।इस मौके पर, बीटीटी सुशांत मंडल, विकास साव , मानस पात्र,मानसी मित्र बैशाखी महंती, लक्ष्मी मनी टुडू, अमरजीत महतो, हरिप्रिया महतो, चंपा कुमारी, बंदना महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।