चाकुलिया: केएनजे हाई स्कूल प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर आठ सितंबर को
चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय प्रांगण में आठ सितंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होगा। इसमें जमशेदपुर, ओड़िशा और झाड़ग्राम के विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे। यह शिविर राइट्स लिमिटेड और...
चाकुलिया: चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय प्रांगण में आठ सितंबर को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होगा। शिविर को सफल बनाने के लिए मंगलवार को डॉ गोस्वामी ने संपर्क कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में डॉ गोस्वामी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में जमशेदपुर, ओड़िशा और झाड़ग्राम के कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे। यह जांच शिविर भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयंसेवी संगठन सिटिजन्स फाउंडेशन के तहत आयोजित होगा। शिविर में मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए सभी नगर पंचायत के सभी वार्डो में प्रचार प्रसार करें। बैठक को पद्मश्री जमुना टुडू,मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, विजय महतो, तपन बेरा,परिमल दास,अपू दास,संजय दास,सुधीर महतो,चंडी चरण मुंडा,तूषार बेरा,तपन नायक, संदीप चंद,उत्तम मुर्मू, रोहित पति, बलराम दास,राणा गोप,हिमांशु बेरा,महादेव महतो,बनमाली दास,लीलावती दास समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।