Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाTribute to Martyr Nirmal Mahato on 37th Martyrdom Day in Chakulia

चाकुलिया: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शहीद निर्मल महतो को नमन किया

चाकुलिया के कुचियाशोली गांव में गुरुवार को शहीद निर्मल महतो का 37 वां शहादत दिवस मनाया गया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 8 Aug 2024 11:24 AM
हमें फॉलो करें

चाकुलिया: चाकुलिया के कुचियाशोली गांव के चौक पर गुरुवार को शहीद निर्मल महतो का 37 वां शहादत दिवस मनाया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी यहां पहुंचे। उन्होंने यहां स्थापित शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया।‌ उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य के गठन में शहीद निर्मल महतो के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। शहीद निर्मल महतो युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक रामस्वरूप यादव, गंगा नारायण दास, लखींद्र कपाट, संजय सिंह, अरविंद सिंह, कमल लोचन बेरा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें