Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChakulia Collective Rudrabhishek Ceremony Held at Satyanarayan Thakurbari Temple

चाकुलिया: ठाकुरबाड़ी मंदिर में 19 बच्चों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक

चाकुलिया नगर पंचायत के सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसमें 19 बच्चों ने भाग लिया और उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे।...

चाकुलिया: ठाकुरबाड़ी मंदिर में 19 बच्चों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 11 Aug 2024 06:59 AM
share Share

चाकुलिया: पवित्र सावन महीना को लेकर चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में 19 बच्चे और बच्चियों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। पुजारी चंदन पांडे ने रुद्राभिषेक कराया। रुद्राभिषेक के मौके पर इन बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रीता लोधा, उमा लोधा, वीणा रुंगटा, राजश्री रुंगटा, मंजू अग्रवाल, सरोज रुंगटा, सुनीता रुंगटा, बबीता रुंगटा, चिंकी अग्रवाल, ममता केड़िया समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। गणेश प्रसाद रुंगटा, राजकुमार अग्रवाल, पप्पू लोधा,भरत कुमार रूंगटा समेत अन्य लोगों की देखरेख में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। अनय लोधा,परिधि अग्रवाल,परीक्षित अग्रवाल, हर्षिका अग्रवाल,दर्श अग्रवाल,केशव अग्रवाल,निधी अग्रवाल,अनाया यादव,वत्सल रुंगटा,निहीत केड़िया,रिद्धी केडिया,निकुंज केड़िया,नित्या केड़िया ,निखीत केड़िया, आश्वी चावला, अक्षित चावला,अभिनव शर्मा, अधिराज रुंगटा,जीविषा लोधा ने रुद्राभिषेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें