ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माटिहाना शाखा: समय से न खुलने के कारण ग्राहक परेशान

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माटिहाना शाखा: समय से न खुलने के कारण ग्राहक परेशान

बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा के माटिहाना स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माटिहाना शाखा पिछले कई दिनों...

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माटिहाना शाखा:  समय से न खुलने के कारण ग्राहक परेशान
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 23 Jul 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के माटिहाना स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माटिहाना शाखा पिछले कई दिनों से सुबह करीब 11 बजे के आसपास खुलता है। शाखा में आए उपभोक्ताओं का कहना है कि माटिहाना क्षेत्र स्थित यह एकमात्र बैंक है। क्षेत्र के दर्जनों गांव की लगभग हजारों की आबादी में उपभोक्ता इस बैंक से जुड़े हुए हैं। पता चला है कि बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक और कैशियर प्रतिदिन देर से आते हैं। इसके चलते बैंक देर से खुलता है और लेन देन प्रभावित होता है। दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मानुषमुड़िया गांव के राम मुर्मू का कहना है कि बैंक देर से खुलने के कारण परेशानी होती है। रुपये निकालने या जमा करने के लिए पूरा दिन बीत जाता है। किसी किसी दिन उक्त बैंक में पैसा खत्म हो गया, कह कर गेट बंद कर दिया जाता है। कई छात्राओं का कहना है कि वे लोग राशि को निकालने के लिए आती हैं और घंटों खड़े रहने के बाद निकासी की जाती है। कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि गरीब लोग खड़े रहते हैं। बिचौलिया आते हैं और पैसों का लेन देन कर चले जाते हैं। ज्यादातर लोग बैंक देर से खुलने के अतिरिक्त उसकी कार्य प्रणाली से भी असंतुष्ट दिखाई पड़े। बैंक में पैसे निकालने के लिए भी घंटों खड़े रहना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें