ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाश्री श्री निगमानंद परमहंस देव का संघ्याधिवेशन समारोह मना

श्री श्री निगमानंद परमहंस देव का संघ्याधिवेशन समारोह मना

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में श्री श्री निगमानंद...

श्री श्री निगमानंद परमहंस देव का संघ्याधिवेशन समारोह मना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 01 Nov 2022 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में श्री श्री निगमानंद परमहंस देव संघ की ओर से सैकड़ों ग्रामीण ने मिलकर सोमवार को श्री श्री निगमानंद परमहंस देव का संघ्याधिवेशन समारोह मना। इस अवसर पर ताडूआ, पारुलिया, घासपदा, ब्रामणकुंडी, जुगडीहा, गोपालपुर, जगन्नाथपुर, कुमारडूबी व पास के कई सारे गांव के सदस्य शामिल हुए। सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आह्वान, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही ठाकुर जी का अन्नभोग में क्षेत्र से काफी संख्या में भक्त एवं शिष्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के मुख्य अतिथि आसाम आश्रम के देवानंद सरस्वती व विशिष्ट अतिथि के तौर पर झामुमो नेता आदित्य प्रधान उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने श्री श्री निगमानंद जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया। मौके पर विभास दास, पियूष नंदी, स्वपन दे, रवि शंकर प्रधान, अमरनाथ दास, नंद दुलाल मिश्रा, प्रसाद दास, विकास प्रधान, राजेश माइती, श्यामल माइती, मलय बाड़ी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े