टीपीएस डीएवी स्कूल में मनी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
ल मनाई गई डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जयंती बहरागोड़ा। संवाददाता बहरागोड़ा में स्थित तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा में देश

बहरागोड़ा में तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद छात्रों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। छात्रों ने बताया कि वह देश के प्रथम राष्ट्रपति बने और वह एक वकील भी थे। छात्रों ने उनसे जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत किया। सभा के अंत में प्राचार्य अनूप कुमार ने उनके अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनकी परीक्षा की कॉपी पर स्वयं शिक्षक ने लिखा कि वह शिक्षक से बेहतर हैं। फोटो-1: मंगलवार को टीपीएस डीएवी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाते विद्यार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।