ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापोटका की कालिकापुर पंचायत में मना पोषण उत्सव

पोटका की कालिकापुर पंचायत में मना पोषण उत्सव

कालिकापुर पंचायत भवन में चार पंचायतों सोहदा,कालिकापुर,मानपुर,व,ग्वालकाटा के आंगनवाडी सेविकाओं ने शुक्रवार को पोषण उत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक...

पोटका की कालिकापुर पंचायत में मना पोषण उत्सव
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 15 Sep 2018 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कालिकापुर पंचायत भवन में चार पंचायतों सोहदा,कालिकापुर,मानपुर,व,ग्वालकाटा के आंगनवाडी सेविकाओं ने शुक्रवार को पोषण उत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष गणेश कुमार सरदार,पूर्व मुखिया होपना माहली एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी उपस्थित थी। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने पोषण उत्सव के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित आंगनवाडी सेविकाओं गर्भवती माताओं एवं किशोरियों के बीच पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बाल विकास ,महिला विकास,सहित 6 बिंदुओं के अलावे अन्य सुविधाएं शुरु की हैं। महिलाएं आंगनबाड़ी से जुड़कर इन योजनाओ का लाभ उठावे। उन्होंने साफ सफाई,नियमित टीकाकरण,एनिमिया की दवा लेने,शौचालय का उपयोग करने,शौच के बाद हाथ धोने सहित अन्य सावधानियां बरतने का निर्देश दिया। कहा कि तभी पोषण से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि हीरामणि मुर्मू ने कहां की सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं पोषण उत्सव से महिलाओं इसके प्रति जागरुक होने की जरूरत है जब तक महिलाएं जागरुक नहीं होगी तब तक समाज से कुपोषण को भगाया नहीं जा सकेगा। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना का सर्टिफिकेट वितरण,पांच गर्भवती महिलाओं का गोद भराई,बच्चों का अन्नप्राशन एवं स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गभर्वती,धातृ,एवं किशोरियों ने आंगनबाड़ी से प्राप्त सुविधाओं के बारे में अपने अच्छे अनुभव साझा किए। इस अवसर पर नहिला पर्यवेक्षिका प्रियंका सिंह, अर्चना लिंडा ,अनुराधा शर्मा, दीपिका जोजोबार,आंगनबाड़ी सेविका सुशीला सोरेन,शोभारानी मंडल,दीपाली भकत, झरना भकत, आस्तारानी सोरेन, कस्तूरी सी, मीतारानी दत्ता, सहायिकाएं,गर्भवती महिलाएं, सहियाएं के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें