ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाईद शांतिपूर्वक मनाएं, अफवाह पर ध्यान न दें

ईद शांतिपूर्वक मनाएं, अफवाह पर ध्यान न दें

कोवाली थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने की। बैठक में मुस्लिम समुदाय के ईद उल फितर पर्व शांतिपूर्ण मनाने पर विचार विमर्श किया गया।...

ईद शांतिपूर्वक मनाएं, अफवाह पर ध्यान न दें
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 14 Jun 2018 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कोवाली थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने की। बैठक में मुस्लिम समुदाय के ईद उल फितर पर्व शांतिपूर्ण मनाने पर विचार विमर्श किया गया।

अंचलाधिकारी ने कहा कि ईद पर्व शांति का संदेश देता है। हमें पर्व आपस में मिल जुलकर मनाना चाहिए। कहा कि क्षेत्र में इन दिनों बच्चा चोर का अफवाह जोर पकड़ रहा है, लोग इससे बचें। किसी भी तरह की घटना का संदेह होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ाई से निपटा जाएगा। बैठक का संचालन थाना प्रभारी चितरंजन मिश्रा ने किया। इस मौके पर जेएसआई गोंयदा उरांव, एनएन देव, विद्या साहु, दिनेश गुप्ता,परमानंद प्रसाद, मो. इदरीश, अब्दुल हयात समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें