ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाएक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 12 के खिलाफ मामला दर्ज

एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 12 के खिलाफ मामला दर्ज

घाटशिला थाना क्षेत्र के पुनगोड़ा गांव के समीप शनिवार रात एक करोड़ के इनामी नक्सली आकाश दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में घाटशिला थाना में कांड संख्या 52/18 में 12 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया...

एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 12 के खिलाफ मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 26 Jun 2018 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला थाना क्षेत्र के पुनगोड़ा गांव के समीप शनिवार रात एक करोड़ के इनामी नक्सली आकाश दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में घाटशिला थाना में कांड संख्या 52/18 में 12 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नक्सली आकाश उर्फ असीम मंडल उर्फ तिमिर, सागर सिंह उर्फ वीरेन सिंह, राय प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, श्याम सिंकू उर्फ चमाई पिंगुवा, बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा सरकार उर्फ संध्या विश्वास, मदन महतो उर्फ शंकर, बुलु जौजे, मदन महतो, प्रदीप महतो उर्फ दिलीप मंडल उर्फ महेश, मिता उर्फ नयनतारा उर्फ सुम्पा, समीर सोरेन, मंगल सिंह सरदार उर्फ मंगल, मालती जौजे और मीना जौजे वीरेन सिंह, उर्फ सागर सिंह समेत 12 प्रतिबंधित नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इनपर नाजायज माजमा बनाकर हरवे हथियार से लैस होकर फायरिंग करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला करने व अवैध हथियार बरामद होने का आरोप लगाते हुए पुलिस निरीक्षक सह घाटशिला थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है । यह बता दें कि 4 मई को बोड़ाम थाना क्षेत्र में आकाश दस्ता के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि नक्सली आकाश अपने दास्ते के साथ घाटशिला, गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र होते बंगाल की सीमा तक घूम रहा है। उसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर आकाश दस्ते के खिलाफ छापेमारी अभियान चला जा रहा था। अचानक 23 जून की रात भादुआ व पुनगोड़ा जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली आकाश दस्ते के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से लगभग 250 राउंड फायरिंग हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें