ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाकार एवं ट्रेलर की टक्कर में कार चालक की मौत

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में कार चालक की मौत

बहरागोड़ा प्रखंड के महुली गांव स्थित एनएच-18 पर नाना होटल के समीप शनिवार की सुबह ट्रेलर और मारुति वैन में टक्कर हो गई। घटना के बाद मारुति वैन ट्रेलर...

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में कार चालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 03 Oct 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बहरागोड़ा, संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड के महुली गांव स्थित एनएच-18 पर नाना होटल के समीप शनिवार की सुबह ट्रेलर और मारुति वैन में टक्कर हो गई। घटना के बाद मारुति वैन ट्रेलर में फंस गई। ट्रेलर चालक तकरबीन दो सौ मीटर तक मारुति वैन को घसीटते हुए ले गया। इससे घटना स्थल पर ही वैन चालक की मौत हो गई। वैन चालक की पहचान कालीपद मुंडा (25) के रूप में हुई, जो श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के खड़िकासोली गांव के रहने वाले थे।

बता दें, नाना होटल के समीप बहरागोड़ा से जमशेदपुर की ओर जा रही ट्रेलर के पीछे चल रही तेज रफ्तार मारुति वैन (जेएच 05 सीके 4337) अनियंत्रित होकर टकरा गई। इसके बाद मारुति वैन का बोनट ट्रेलर में फंस गया। फिर ट्रेलर मारुति वैन को घसीटते हुए 200 मीटर तक ले गया। इसके बाद ट्रेलर चालक मारुति वैन चालक को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। घटना सुबह चार बजे की है। जानकारी मिलने के बाद तकरीबन दो घंटे बाद सुबह छह बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। चालक बुरी तरह वैन में फंस गया था। उसे जेसीबी के माध्यम से निकाला गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन चालक कालीपद मुंडा पैसेंजर लेकर बहरागोड़ा आया था। कालीपद मुंडा की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कालीपद मुंडा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही विधायक समीर महंती बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजन को आर्थिक मदद देकर ढांढ़स बंधाया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साव, मिथुन कर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें