ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापरीक्ष केन्द्र पर अभ्यर्थी नही ले जा पायेंगे मोबाईल, आघा घंटा पहले करना होगा प्रवेश

परीक्ष केन्द्र पर अभ्यर्थी नही ले जा पायेंगे मोबाईल, आघा घंटा पहले करना होगा प्रवेश

के आयोजन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण 0 15 मिनट का अतिरिक्त दिया जायेगा समय, वीक्षक नही करेंगे अभ्यर्थी से बात घाटशिला। संवाददाता 19 सितंबर को...

परीक्ष केन्द्र पर अभ्यर्थी नही ले जा पायेंगे मोबाईल, आघा घंटा पहले करना होगा प्रवेश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 17 Sep 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला। संवाददाता

19 सितंबर को घाटशिला के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकारी एवं स्कूल के शिक्षक दिन रात एक किये हुए हैं। परीक्षा से संबंधित सूक्ष्म बिदुंओ पर गहराई से मंथन कर निर्णय लिया जा रहा है। गुरुवार को सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगाये जाने वाले विक्षकों को प्रशिक्षण देकर उसकी बारिकियों से अवगत कराया गया। मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय फुलडुंगरी के प्रधानाध्यापक संदीप केशरी नें अपने स्कूल में गुरुवार को 17 में से 15 विक्षकों को परीक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होनें कहा, पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आयोजित होनी है। अभ्यर्थियों को हर हाल में सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करना है। 10.15 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल या फिर इलेक्ट्रानिक घड़ी लेकर प्रवेश नहीं करेंगे, यह नियम परीक्षा में विक्षकों पर भी लागू है। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र बंटने के बाद कोई भी वीक्षक अभ्यर्थी से किसी प्रकार की बात नहीं करेंगे, अगर प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटी है तो परीक्षा उपरांत अभ्यर्थी आयोग के नाम से त्रुटी संबंधित आवेदन कर सकते हैं, उसका निदान आयोग शीघ्र करेगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। 12 अभ्यर्थी पर एक विक्षक प्रतिनियुक्त होंगे। अभ्यर्थी एक से अधिक बार शौचालय नहीं जा सकते, उन्हें प्रश्न पत्र मिलने के आधे घंटे बाद ही शौचालय जाने की अनुमति होगी। बता दें कि घाटशिला के 11 परीक्षा केन्द्रों पर 19 सितंबर को 3276 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसको लेकर हर परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा लागू होगी, साथ ही सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त भी होगा। सिटींग एरेंजमेंट का काम शनिवार को किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें