पोटका। संवाददाता
झारखंड सुड़ी समाज युवा समिति द्वारा वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को बनकाटी गुड़रा नदी तट पर किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों युवाओं ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए भाग लिया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ सदस्य सनत मंडल , सोमेन मंडल, उज्जवल कुमार मंडल, दिलीप कुमार मंडल,एवं राधेश्याम मंडल उपस थे। समारोह में अतिथि सनत मंडल के द्वारा मास्क का वितरण किया गया। इस मिलन समारोह में समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी एवं समाज के विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर समाज के द्वारा मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समिति के अध्यक्ष सूरज मंडल, सचिव अनुपम मंडल, उपाध्यक्ष चंचल मंडल,उपाध्यक्ष सोमेन मंडल ,व, सूरज मंडल,सदस्य घनश्याम मंडल, पुलक मंडल, प्रशांत मंडल, झूलन मंडल,तरुण मंडल, कौशिक मंडल,मनोज मंडल,शिव कुमार मंडल,कल्याण मंडल ,आलोक मंडल सहित अन्य का सहयोग रहा।