Boating Operations Begin at Burudih Dam Amid Safety Concerns बुरुडीह डैम में दर्जनों पर्यटकों ने लिया नौकायन का मजा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBoating Operations Begin at Burudih Dam Amid Safety Concerns

बुरुडीह डैम में दर्जनों पर्यटकों ने लिया नौकायन का मजा

बुरुडीह डैम में ग्राम सभा के माध्यम से नौका परिचालन की शुरुआत हुई है। पर्यटकों ने लकड़ी की नाव से विहार किया। प्रशासन ने बताया कि खराब नाव की जांच की जाएगी और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की सलाह दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on
बुरुडीह डैम में दर्जनों पर्यटकों ने लिया नौकायन का मजा

बुरुडीह डैम में ग्राम सभा के माध्यम से नौका परिचालन शुरू हुआ है। शुक्रवार को दर्जनों पर्यटकों ने लकड़ी से निर्मित नाव से नौका विहार का आनंद लिया। इधर, ग्राम सभा का कहना है कि एक-दो दिनों के अंदर और भी नाव चलाए जाएंगे। इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि बुरुडीह डैम में बोट नहीं चल रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लकड़ी के नाव चलाए गए हैं। ग्राम सभा को इस बात की ताकिद की गई है कि वे नाव चलाते वक्त सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि नाव को बोट का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।

दूसरी ओर, प्रशासन ने बुरुडीह डैम से जो खराब नौका लाया है। उसकी जांच की जाएगी। नौका खराब करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जबतक प्रशासन द्वारा बुरुडीह डैम के लिए नया बोट नहीं देता है, तबतक सुरक्षा मानक को ध्यान में रखकर लकड़ी का नाव चलाने में कोई हर्ज नहीं है। अब सवाल यह उठता है बुरुडीह में नौका परिचालन को लेकर 8. 27 लाख में नीलामी हुई थी। नियमानुसार, निलामीकर्ता को अक्तूबर से मार्च तक नौका परिचालन करना था। निलामीकर्ता राम बिलास सिंह की मानें तो नौका परिचालन के लिए 75 फीसद राशि ली गई थी। अब अगर नए सिरे से नौका परिचालन होता है तो प्रशासन उक्त राशि लौटाएगा या फिर नये बोट आने पर उन्हें फिर से नौका परिचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।