Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBlood Donation Camp in Dumriya 86 Units Collected Promoting Kudmi Culture

कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने 86 यूनिट रक्त संग्रह

डुमरिया में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सांसद विद्युत वरन महतो ने कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान को महादान बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड अंतर्गत पुराना अस्पताल परिसर डुमरिया में शनिवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम के मौके पर सांसद विद्युत वरन महतो उपस्थित हुए,उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में रक्तदान एक महादान हैं,इससे विषम परिस्थिति में पड़ें जीन्दगी बचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। रक्तदान शिविर में उपस्थित डांक्टर जितेन्द्र श्रीवास्तव ,डां.सुमित राम एवं डां.प्रशांत पातर ने बताया आधुनिक मशीन द्वारा जांच कर आयुर्वेदिक औषधियों को उपचार करने की सलाह दी गई एवं रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगो द्वारा 81 पुरुष एवं 5 महिलाओ से 86 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने कुड़मी संस्कृति विकास समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा संपर्क कर रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शिविर में भाग लेने की आग्रह करते किया था एवं ऐसी में भागाबांदी गांव के अशोक कुमार साव रक्तदान को महत्व को जानकर निजि वाहन पर सवार होकर शिविर में आकर रक्तदान देकर गौरवान्वित महसूस किया। मौके पर स्वपन महतो, मृत्यंजय महतो, गोमहा महतो,एम डी अफरोज,रंगलाल महतो,बसंत मदिना,सुनील साव,टुकाई मारांडी,अवनी साव समेत अन्य कुड़मी संस्कृति विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें