प्रखंड कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
मुसाबनी।प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कांग्रेस प्रखंड...
मुसाबनी।प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह की अध्यक्षता में मनाई गई। सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अगरबत्ती जला एवं स्व इंदिरा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय शाह, लक्ष्मण चंद्र बाग, आरकी मेरी दास,वर्षा रानी दास,नमिता अधिकारी, राधिका पातर, प्रशांत बेरा, राज सागर, संजय राम, बिनोद राम, मोहम्मद इब्राहीम, मलनी पातर,मोहम्मद नसीम आदि उपस्थित थे।
