चाकुलिया की गौशाला में भाजपा की बैठक
चाकुलिया के गौशाला परिसर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मोहन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला...

चाकुलिया। चाकुलिया के गौशाला परिसर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मोहन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो क्षेत्र के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं। सांसद लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के विकास कार्य और सांसद द्वारा किए गए कार्यों को लेकर ग्रामीणों तक पहुंचे और पार्टी की नीति सिद्धांत और सरकार की विकास नीतियों को ग्रामीणों के समक्ष रखकर को जागरूक कर संगठन से जोड़ें। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को भाजपा प्रखंड के कार्डधारियों के बीच नियमित रूप से अनाज वितरण करने, सूखा क्षेत्र घोषित करने, बंद पड़े पेंशन लाभुकों का पुन: पेंशन चालू करने, चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर रोक लगाने समेत अन्य जन मुद्दों को लेकर चाकुलिया प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा, विश्वनाथ हांसदा, दिनेश सिंह,संजय दास, मनोरंजन महतो,संजय सिंह,हीरा महतो,अमिय महतो, सुधीर महतो,उत्तम महतो,चंदन महतो, पार्थ सारथी महतो,मुरारी सिंह,चिकू गोस्वामी,रामस्वरूप यादव,बबलु गिरी,बृहस्पति गिरी, त्रिलोचन राणा,अशोक पति,जतिन बेरा,पंकज गिरी,छोटू महतो,तारक महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
