शांतिनगर में 10 दिन बाद भाजपा नेत्री के प्रयास से लगा ट्रांसफॉर्मर
प्रखंड क्षेत्र के शांति नगर बस्ती में 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली गुल थी। भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में नया...
प्रखंड क्षेत्र के शांति नगर बस्ती में लगभग 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली गुल थी, बरसात के इस मौसम में उमस भरी गर्मी में लोग रहने को मजबूर थे। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुसाबनी पहुंची भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन को मौके पर ही दी गई, और उनसे आग्रह किया गया कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्द से जल्द कर दें। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ से आग्रह कर 24 घंटा में 100 के वी का ट्रांसफार्मर शांति नगर में उपलब्ध करा दिया, जिसका उद्घाटन उन्होंने रविवार को किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुसाबनी भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत घोष, सोनू सिंह, अजित महाराज, अविनाश सिंह, सुब्रतो दास, उमाशंकर शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।