झारखंड राज्य भी प्रधानमंत्री वाजपेई जी का ही देन: प्रदीप
धालभूमगढ़ के भाजपायों ने मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार दास के नेतृत्व में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 जयंती धालभूमगढ़ बन वन विश्रामाग

धालभूमगढ़ के भाजपायों ने मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार दास के नेतृत्व में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 जयंती धालभूमगढ़ बन वन विश्रामागार में मनाई। इस अवसर पर भाजपाइयों ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण की एवं अगरबत्ती जलाकर नमन किया । इस मौके पर प्रदीप कुमार महतो ने बाजपेई जी की जन्मस्थली से लेकर उनके छात्र जीवन, पत्रकार जीवन तथा कवि एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि बाजपेई जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इस कारण वे अपने विरोधियों के भी प्रिय थे । अपने विरोधियों पर भी अपनी कविता के माध्यम से कटाक्ष किया करते थे । उनके वॉकपटुता को देखते हुए भारत सरकार ने संयुक्त राज्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वाजपेई जी को विदेश भेजा था। वाजपेई जी देश के तीन बार प्रधानमंत्री भी रहे। आज हमारा झारखंड राज्य भी प्रधानमंत्री वाजपेई जी का ही देन है । मौके पर पिंटू गुप्ता , शोमित साहू ,प्रदीप महतो, काजल धल आशारानी सीट, गोविंद गोप ,श्रीवास धीवर, कानतो मांनकी, संतोष गायन, दीपू अधिकारी, मोहन महतो ,राजू कुंडू, वापी सेन, आकाश साहू ,एवं विमल सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।