बाइक चालक ने पान दुकान में मारी टक्कर
चाकुलिया-धालभुमगढ़ मुख्य सड़क पर मंगलवार को जुगीतोपा गांव के निवासी अपु महतो की बाइक ने प्रभाष नायक की पान दुकान में टक्कर मारी। इस घटना में दुकान क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चालक को हल्की चोट आई। वह...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 3 Dec 2024 07:04 PM

चाकुलिया-धालभुमगढ़ मुख्य सड़क पर शुक्ला पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को बाइक सवार प्रखंड के जुगीतोपा गांव निवासी अपु महतो ने प्रभाष नायक की पान दुकान में टक्कर मार दी। इससे पान दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक चालक को हल्की चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक बाइक चालक अपने गांव जुगीतोपा से बाजार जा रहा था। जाने के क्रम में बाइक चालक ने शुक्ला पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रभाष पान दुकान में टक्कर मार दिया। जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।