Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBihar Border Police forms Task Force to Combat Cattle Smuggling

बहरागोड़ा में टास्क फोर्स रोकेगी गो तस्करी

बिहार के सीमा क्षेत्र में गोवंश पशु की संरक्षण और तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने टास्क फोर्स का गठन किया। एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 Aug 2024 02:25 PM
share Share

बहरागोड़ा थाना परिसर में बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार राज्य के सीमा क्षेत्र में गोवंश पशु की संरक्षण तथा इसके तस्करी रोकने के लिए एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने टाक्स फोर्स का गठन बुधवार को किया है। साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को गो तस्करी के साथ-साथ अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टीम का दायित्व होगा कि एक सप्ताह के अंदर की गई कार्रवाई को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएंगे। उन्होनें कहा कि किसी भी हाल में पशु वंश की तस्करी सीमा क्षेत्र में नही हो पाये। इस पर लगाम गलाने को लेकर जितने भी उपाय है, पुलिस अधिकारी करे, ताकी इस पर रोक लगाया जा सके। इस मौके पर पुलिस उपाध्यक्ष मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत,घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें