बहरागोड़ा में टास्क फोर्स रोकेगी गो तस्करी
बिहार के सीमा क्षेत्र में गोवंश पशु की संरक्षण और तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने टास्क फोर्स का गठन किया। एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को...
बहरागोड़ा थाना परिसर में बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार राज्य के सीमा क्षेत्र में गोवंश पशु की संरक्षण तथा इसके तस्करी रोकने के लिए एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने टाक्स फोर्स का गठन बुधवार को किया है। साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को गो तस्करी के साथ-साथ अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टीम का दायित्व होगा कि एक सप्ताह के अंदर की गई कार्रवाई को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएंगे। उन्होनें कहा कि किसी भी हाल में पशु वंश की तस्करी सीमा क्षेत्र में नही हो पाये। इस पर लगाम गलाने को लेकर जितने भी उपाय है, पुलिस अधिकारी करे, ताकी इस पर रोक लगाया जा सके। इस मौके पर पुलिस उपाध्यक्ष मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत,घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।